

ख़बर सुनें
वहीं, पार्टी के अन्य नेता भी अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर बूथ स्तर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल भी भाजपा ने भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पहले ही कह चुके हैं कि देश की आजादी के गुमनाम नायकों के इतिहास को भाजपा न सिर्फ स्वर्णिम बनाएगी बल्कि उनसे आम जन को अवगत कराया जाएगा।
विपक्षी कर रहे तारीफ, जजपा भी सक्रिय
भाजपा की इस पूरी कवायद की विपक्षी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता भी तारीफ करते हैं। अपनी पार्टी की निष्क्रियता को लेकर अपने ही नेताओं की भूमिका पर सवाल भी खड़े करते हैं। एक तरफ जहां भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास से आम जनमानस को अवगत कराने व बलिदानियों के इतिहास को अमिट बनाने की बात कहकर लोगों में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी हुई है वहीं, दूसरी ओर सहयोगी जननायक जनता पार्टी भी संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान चलाकर अपनी जड़ें मजबूत कर रही है लेकिन कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई भी कवायदें नहीं की जा रही हैं। अलबत्ता कई धड़े बने हुए हैं जिनके बीच सार्वजनिक तौर पर मनमुटाव की खबरें भी सामने आती रहती हैं। इससे कार्यकर्ताओं में भी निराशा का भाव बना हुआ है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/now-bjp-is-trying-to-save-the-mass-base-with-the-help-of-freedom-fighters-gurgaon-news-noi6272421142?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed