गुरुग्राम कार-बाइक एक्सीडेंट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रॉन्ग साइड कार को दौड़ा रहे आरोपी को आखिर 10 मिनट में ही थाने से कैसे जमानत मिल गई, यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कार चालक को बचाने में आखिर ऐसा कौन है जोकि पुलिस को अपने दबाव में ले रहा है। दूसरी ओर मामला गर्माता देख पुलिस ने अब आरोपी कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-181 को भी जोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि नोटिस के बावजूद आरोपी कार चालक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा नहीं कराया है। इसी कारण एफआईआर में नई धारा जोड़ी गई है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/gurugram-car-bike-accident-after-all-whose-call-came-that-accused-got-bail-in-10-minutes-2024-09-21