

ख़बर सुनें
पुलिस के मुुताबिक, ममता आर्य न्यू पालम विहार फेस-1 गुरुग्राम में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को वह पति और बच्चे के साथ जैसलमेर घूमने चली गईं थीं। इस दौरान उनके घर पर ताला बंद था। 23 जनवरी की रात करीब 8 बजे जब वह घूमकर घर पहुंचे तो देखा कि द्वितीय और तृतीय तल के कमरों के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। एक चेन, 2 लोकेट, बाली, टॉप्स, अंगूठी समेत अन्य जेवर व 25 हजार रुपये गायब थे। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बजघेडा थाने में शिकायत दी। जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/manager-arrested-for-cheating-businessman-of-2-5-crores-gurgaon-news-noi628661223?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed