ख़बर सुनें
महामारी अलर्ट के तहत पिछले दो सप्ताह से कुछ इंडस्ट्री को शुरू करा दिया गया था। लेकिन कच्चा माल न होने के कारण उन्हें परेशानी होने लगी थी। अब दिल्ली तथा अन्य राज्यों में भी छूट के संकेत मिले हैं। उसी के आधार पर यहां के रियल एस्टेट, गारमेंट एवं आटो इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
संक्रमण की दूसरी लहर के कारण रियल एस्टेट का काम पूरी तरह से बंद हो गया था। जून के पहले सप्ताह से यहां की करीब 500 कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है। होम डवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंघला का कहना है कि काम शुरू होने में एक सप्ताह का समय लग जाएगा। क्योंकि कच्चा माल दिल्ली से आना है। दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने में कम से कम एक सप्ताह लग जाएगा। लेकिन इतना तय है कि जून के पहले सप्ताह से काम की शुरुआत हो जाएगी।
आटो इंडस्ट्री में बढ़ेगा उत्पादन
मई के अंत तक हीरो, होंडा, मारुति सहित ढाई सौ से अधिक ऑटो इंडस्ट्री में उत्पादन की शुरूआत 15 मई से शुरू हो गई थी। लेकिन एक चौथाई भी उत्पादन नहीं हो रहा था। अब ऑक्सीजन का संकट भी खत्म हो गया है। ऐसे में इन सभी इंडस्ट्री में जून के पहले सप्ताह से उत्पादन रफ्तार पकड़ने लगेगा। हीरो कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि अब तक 1200 बाइक प्रतिदिन बन रहीं हैं। जबकि सामान्य दिनों में 5500 बाइक बनती थीं। जून में यह संख्या ढाई हजार के आसपास हो जाएगी।
पुल और फ्लाईओवर का होगा निर्माण
नेशनल हाईवे अथारिटी और जीएमडी की ओर से भी शहर की सीमा में पुल, प्लाई ओवर, ग्रीन फील्ड मुंबई एक्सप्रेसवे, अलवर हाईवे, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले सप्ताह से शुरू हो सकेगा। इन सभी के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी और सप्लायर कंपनी को निर्देश दिए जा चुके हैं। इतना जरूर है कि श्रमिकों की कमी के कारण शुरुआत में निर्माण कार्य पहले की तरह पूरी रफ्तार न पकड़ पाएं। लेकिन एक सप्ताह बाद निर्माण में तेजी आ जाएगी। नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक निर्माण जांभुलकर का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का क्षतिग्रस्त हिस्से को छोड़कर शेष हिस्से का निर्माण जून के पहले सप्ताह से शुरू हो सकेगा। इस बारे में कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दे दिए हैं। क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की जा रही है। इसका निर्माण जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर होगा।
कोट
जून के पहले सप्ताह से उद्योगों में काम तेजी से हो सकेगा। इस बारे में महामारी अलर्ट की नई गाइडलाइन का इंतजार है। इससे पहले भी इंडस्ट्री में 30 फीसदी तक काम हो रहा था। – मनोज त्यागी, महासचिव, आईएमटी, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मानेसर
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/industries-opens-from-1st-june-gurgaon-news-noi5844341105?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed