
पीड़ित परिवार ने घर पर लगाया ताला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालाजी विहार में स्कूटी सवार व्यापारी और उनकी छह साल की मासूम बच्ची व चार साल के बेटे पर दो युवकों ने सड़क से उठाकर कुत्ता फेंक दिया। इससे तीनों चलती स्कूटी से गिरते-गिरते बच गए। विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का मुक्की व मारपीट की।
आरोपियों ने मासूम बच्ची को भी धक्का दिया। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि आरोपी युवकों ने 15 दिन में तीसरी बार उनके परिवार से अभद्रता की है। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों आदित्य व रोहन को गिरफ्तार किया है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/gurugram-crime-news-goons-threw-a-dog-at-the-businessman-and-his-child-2023-01-29