ख़बर सुनें
निहाल नामक यूजर ने प्रशासन को ट्वीट कर बताया कि उनके मरीज का आर्टेमिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने एंफोटेरेसीन बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। उनको 12 इंजेक्शन चाहिए थे लेकिन सिर्फ एक वायल का ही अप्रूवल मिला। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के ही एक कर्मचारी ने बताया कि एक वायल में 10 ही इंजेक्शन होते हैं। ऐसे में निहाल के मरीज को 2 इंजेक्शन कम मिले। इसी तरीके से अन्य मरीजों को भी जरूरत के मुताबिक कम दवाओं की आपू र्ति की जा रही है। मालूम हो कि ब्लैक फंगस इन्फेक्शन से पीड़ित मरीजों के लिए एंफोटेरेसीन बी इंजेक्शन का कोर्स 2-3 सप्ताह तक लंबा चल रहा है। ऐसे में मरीजों को जरूरत के मुताबिक दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
भूपेंद्र कुमार ने प्रशासन को ट्वीट कर बताया कि कल से ही एक इंजेक्शन मिलने की बात कही जा रही है लेकिन अब तक उनको इंजेक्शन नहीं मिल सका है। इसी तरीके से दिनेश चौहान नामक यूजर ने मेदांता में भर्ती अपने मरीज के लिए एंफोटेरेसीन बी इंजेक्शन की मांग की। वहीं अमित शुक्ला ने मेदांता में भर्ती अपने मरीज के लिए लिपोसोमल एंफोटेरेसीन बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए अभिनेता सोनू सूद, कवि कुमार विश्वास व जिला प्रशासन को ट्वीट किया।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/health-gurgaon-news-noi584429965?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed