

गुरुग्राम। सोमवार की रात को आई तेज आंधी और बारिश के बीच सेक्टर-48 में सोहना रोड पर स्थित पार्श्वनाथ ग्रीन सोसाइटी की दीवार का एक हिस्सा उसके बराबर वाली सोसाइटी आरोन विला में जा गिरा। इस कारण वहां सेवानिवृत्त जज और सरकारी चिकित्सक की गाड़ियाें सहित चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात यह रही कि कोई व्यक्ति इस हादसे की चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा है कि गिरने वाली दीवार जर्जर थी। हादसे के बाद सोसाइटी के लोगों में रोष है। पुलिस को भी सूचित किया गया है। पार्श्वनाथ सोसाइटी के लोगों का कहना है कि यहां की बैक साइड में बनाई गई दीवार में बेहद घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है। दीवार के साथ ही कुछ पेड़ लगाए गए हैं जो रखरखाव के अभाव में दीवार की ओर खतरनाक तरीके से झुक गए हैं। बराबर वाली सोसाइटी के रहने वालों ने पूर्व में कई बार इन झुके हुए पेड़ों और जर्जर दीवार के संबंध में पार्श्वनाथ ग्रीन सोसाइटी के प्रबंधन से शिकायत की लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
विज्ञापन
सोमवार की रात करीब 11 बजे तेज आंधी और बारिश के बीच जर्जर दीवार का 50 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा हिस्सा आरोन विला में जा गिरा। दीवार के साथ ही वहां लगे पेड़ भी जा गिरे। इसके चलते विला नंबर 5, 6 और 7 में रहने वालों की वहां खड़ी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश आरएस विर्क की इनोवा क्रेस्टा, डॉ. आयुषी की किया गाड़ी और रामफूल नेहरा की क्रेटा, एक कोरियन कंपनी की गाड़ी और एक ईको स्पोर्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, हालांकि यह संयोग रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आरोन विला के निवासियों का कहना है कि वह पार्श्वनाथ ग्रीन सोसाइटी के प्रबंधन की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/lateral-green-wall-collapses-in-aaron-villa-several-cars-damaged-gurgaon-news-noi650311170?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed