

ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार सुशील कुमार अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहते हैं। अपनी शिकायत में सुशील कुमार ने बताया है कि 21 मई की शाम उसका बेटा अपार्टमेंट के नीचे अपनी कार पार्क कर रहा था। इस दौरान वहां एक युवक अपनी बाइक लेकर आ गया। उससे नाम-पता के साथ बाइक खड़ी करने का कारण पूछा गया। इस पर युवक ने अपने दोस्त के अपार्टमेंट में रहने का बहाना बनाया और बाइक खड़ी करने लगा।
पीड़ित के अनुसार उनके बेटे से ऐसा करने से मना किया। इससे नाराज युवक ने उसकी कार के टायर को पंचर करते हुए शीशा तोड़ दिया और फरार हो गया। हालांकि युवक को भागता देख, उसका बेटा भी पीछे दौड़ा। कुछ दूर दौड़ने के बाद युवक खुद ही सड़क पर गिर गया। साथ ही वह गाली-गलौज करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा। उधर, शोर सुनकर लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुटी है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/fight-between-two-parties-for-parking-the-car-in-the-police-line-case-registered-gurgaon-news-noi6503099198?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed