प्रचार बंद होते ही अन्य जिले के राजनीतिक लोगों को छोड़ना होगा गुरुग्राम: व्यय पर्यवेक्षक

0
0

बोले- चुनाव में होटल मालिक निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की पालना करें

विज्ञापन
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सोहना एवं गुड़गांव विधानसभा के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक डाॅ. कुंदन यादव एवं बादशाहपुर व पटौदी के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्रवण कुमार बंसल ने सोमवार को गुरुग्राम की होटल एसोसिएशन के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने चुनाव के दौरान आचार संहिता के अनुसार एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर की शाम को प्रचार बंद होने के बाद गुरुग्राम जिले से बाहर का कोई राजनीतिक व्यक्ति शहर में नहीं होना चाहिए।

रेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक डाॅ. कुंदन यादव ने कहा कि प्रत्येक होटल मालिक यह ध्यान रखें कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद होटल में किसी प्रकार की राजनीतिक मीटिंग नहीं होनी चाहिए। कोई सामाजिक समारोह का आयोजन है तो उसमें कोई राजनेता या उम्मीदवार वोट की अपील नहीं कर सकेगा। होटल से किसी प्रकार का कैश का लेन-देन कोई राजनीतिक व्यक्ति करता है तो इसकी सूचना उन्हें फोन पर तुरंत दी जाए। होटल में यह ध्यान रखा जाए कि अधिक मात्रा में कोई व्यक्ति नकदी या उपहार तो लेकर नहीं आ रहा है। कई बार मतदाताओं को लुभाने के लिए इस प्रकार की सामग्री होटल में बैठकर वितरित की जाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्रवण कुमार बंसल ने कहा कि शराब के ठेके बंद होने के बाद होटलों में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। इस प्रकार की सूचना उन्हें मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि होटल मालिक चुनाव में लगे लोगों के बिल को अपने नियम अनुसार बनाएं, उनमें किसी प्रकार की अधिक छूट नहीं दिखाई देनी चाहिए। चुनाव की एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इसमें शुचिता बनी रहनी चाहिए। होटल से किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि चलाई जा रही है तो इसकी सूचना अवश्य दें। इस अवसर पर डीईटीसी एनआर फुले, ईटीओ संजीत कुमार, होटल मालिक संदीप, कुलदीप, विमल, दीपांशु, रोहित शर्मा, प्रदीप व प्रशांत इत्यादि मौजूद रहे।

Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/political-people-will-have-to-leave-gurugram-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-40581-2024-10-01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.