फूट डालकर लुटेरे हम पर हुकूमत कर रहे हैं: चौ. ओम प्रकाश चौटाला

0
1
e0a4abe0a582e0a49f e0a4a1e0a4bee0a4b2e0a495e0a4b0 e0a4b2e0a581e0a49fe0a587e0a4b0e0a587 e0a4b9e0a4ae e0a4aae0a4b0 e0a4b9e0a581e0a495

परनिवर्तन यात्रा शनिवार को 21वें दिन गुरुग्राम जिले में पहुंची

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख चौ. ओम प्रकश चौटाला ने कहा कि आजकल फूट डालकर लुटेरे हम पर शासन कर रहे हैं। इस हुकूमत में किसान परेशान है श्रमिक दुखी है। यह बात शनिवार को परिवर्तन यात्रा के सोहना पहुंचने पर कही। 21वें दिन गुरूग्राम के सोहना पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया।
चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे और जनविरोधी सरकार के खात्मे का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि मैं गांव का आदमी हूं। खेत से जुड़ा हुआ हूं। लोगों के दुख दर्द में हर वक्त भटकता रहता हूं लेकिन बदकिस्मति यह रही कि हरियाणा प्रदेश में एक भ्रष्ट व लुटेरी सरकार का दांव लग गया। मुझे दुनिया के 158 मुल्कों में जाने का मौका मिला, सैर-सपाटे के लिए नहीं बल्कि वहां के राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक हालात की जानकारी हासिल करने के लिए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि कुछ स्वार्थी किस्म के लोग अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए जहां देश की दौलत लूटने का काम कर रहे हैं।

आज हालात यह है कि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने का पैसा तक नहीं, इसके लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।
चौ. देवी लाल ने बुजुर्गों के लिए जो बुढ़ापा सम्मान पेेंशन शुरू की थी, वो भी इस सरकार ने बंद कर दी।
चौटाला ने कहा कि मैं कोई ज्योतिष तो नहीं, पर आज के हालात देखकर यह यकीनी तौर पर कह सकता हूं कि सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। इनेलो का शासन आने पर लुटेरे जेल की सलाखों की पीछे बंद होंगे। चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आने वाला वक्त इनेलो का ही है। जनता इस तानाशाही व अहंकारी शासन को खत्म करके ही दम लेगी। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/the-robbers-are-ruling-us-by-dividing-ch-om-prakash-chautala-gurgaon-news-c-1-1-355939-2023-03-19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.