मीर ताज मोहम्मद खान, नवाब पटौदी और क्रिकेटर चेतना शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कहते हैं राजनीति किसी खास को ही रास आती है। यह जरूरी नहीं कि जिसे लोग प्यार दें, उसे राजनेता के रूप में भी देखना चाहें। हरियाणा की धरती ने तीन-तीन ऐसे सितारों को हारते देखा है, जिन्हें केवल एक राज्य नहीं बल्कि देशभर से लोग प्यार व सम्मान देते थे। इनमें अभिनेता सैफ अली खान के पिता क्रिकेटर मंसूर अली खान (नवाब पटौदी), पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा व शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद शामिल हैं।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/shahrukh-and-saif-s-father-and-cricketer-chetan-could-not-succeed-in-politics-2024-04-14