

ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक, रवि कुमार मूलरूप से राजस्थान करौली के रहने वाले हैं। वह यहां सुखराली गांव में किराए के मकान में रहते हैं। वह गूगल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 22 की सुबह करीब पौने चार बजे वह सिकंदरपुर जाने के लिए घर से निकलकर इफ्को चौक पर पहुंचे। 15 मिनट इंतजार करने के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार तीन लोग आकर रुके। रवि कार में सवार हो गए। आरोप है कि कार में बैठते ही युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनसे मोबाइल और पर्स लूट लिया। कार को एमजी रोड से यूटर्न लेकर जयपुर रोड की ओर चल दिया। आरोप है कि चलती कार की खिड़की खोलकर फेंकने के लिए उन्हें लटका दिया। वह काफी देर तक बदमाशों से संघर्ष करते रहे। इसके बाद सेक्टर-31 कट के पास कार से लात मारकर नीचे उतार दिया। फिर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें उनका सिर फट गया और हाथ में फैक्चर हो गया। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। होश आने के बाद पीड़ित पैदल चलकर अपने ऑफिस पहुंचे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
न लगाया था मास्क, युवा थे बदमाश
पीड़ित के भाई ने बताया कि कार सवार बदमाशों की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच रही होगी। बदमाशों ने कोई मास्क नहीं लगाया हुआ था, न ही कार में जैैकेट पहनी थी। कार में एक बदमाश आगे बैठा था और एक चला रहा था, जबकि एक बदमाश पीछे बैठा था। बेहोश होने के कारण रवि कार सवार बदमाशों का नंबर नहीं देख सके। सामने आने पर वह बदमाशों को पहचान लेंगे।
क्या कहते हैं पुलिसकर्मी
पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे बदमाशों की कार के बारे में जानकारी मिल सके। थाने की टीम और अपराध शाखा तलाश कर रही है।
– विनोद कुमार, एसएचओ, डीएलएफ फेज दो थाना।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/google-s-electrician-was-robbed-by-giving-a-lift-beaten-with-an-iron-rod-gurgaon-news-noi627597593?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed