

ख़बर सुनें
सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. नवीन ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या तो बढ़ी ही है, साथ ही मरीज अनिवार्य रूप से परामर्श पर्ची पर कोविड जांच के लिए लिखने को बोलते हैं। इसके लिए कई बार मरीज कोविड जांच रिपोर्ट के संबंध में अपनी जरूरत व मजबूरियां भी बताते हैं। ऐसे में ओपीडी के डॉक्टर भी कोविड जांच के लिए लिख देते हैं। नागरिक अस्पताल में रोजाना 20-25 ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिनकी परामर्श पर्ची पर कोविड जांच के लिए लिखा जा रहा है। इसके अलावा लक्षणों के आधार पर कई लोगों को अलग से परामर्श पर्ची पर डॉक्टर कोविड जांच के लिए लिख रहे हैं।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/if-the-infection-caught-the-pace-then-the-struggle-for-kovid-investigation-also-increased-gurgaon-news-noi6272412107?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed