सनसनीखेज कहानी: 65 तोला सोना देकर कराई पति की हत्या… प्रेमी संग रहने को हर हद से गुजरने को तैयार थी महिला

0
2
e0a4b8e0a4a8e0a4b8e0a4a8e0a580e0a496e0a587e0a49c e0a495e0a4b9e0a4bee0a4a8e0a580 65 e0a4a4e0a58be0a4b2e0a4be e0a4b8e0a58be0a4a8e0a4be
गुरुग्राम के सेक्टर-22 पालम विहार इलाके में निर्माणाधीन इमारत में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी ही पत्नी निकली। पत्नी ने प्रेमी को 65 तोला सोना पति की हत्या के लिए दिया था। इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जाती है। सीआईए पालम विहार थाना पुलिस ने पत्नी व शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला का प्रेमी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए पत्नी को एक दिन और शूटर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। सात दिन पहले सेक्टर-22 पालम विहार के प्लॉट संख्या 465 की निर्माणाधीन इमारत में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी नीतू यादव (40) व शार्प शूटर मोहम्द्दीन (42) को गिरफ्तार किया है। 
सीआईए पालम विहार प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिन्दर ने बताया कि हत्या कराने वाली मास्टरमाइंड नीतू यादव है। नीतू और धर्मेश का विवाह 20 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं जोकि देहरादून के दून स्कूल में पढ़ते हैं। 

 

करीब आठ माह पहले यूपी के संभल में गांव बहजोई निवासी बबलू नामक युवक नीतू के संपर्क में आया। प्रॉपर्टी डीलर के घर में काम करने वाली मेड से बबलू की दोस्ती थी। उसी से मिलने के दौरान नीतू से उसकी दोस्ती हो गई। 

 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे। दून में पढ़ रहे बच्चों से मिलने के लिए नीतू जब जाती थी तो बबलू भी देहरादून पहुंच जाता था।

 

इसी बीच नीतू ने बबलू से अपने पति को ठिकाने लगाने की बात कही। इस पर बबलू ने नीतू से मोहम्मद्दीन से मिलाया था। शॉर्प शूटर मोहम्मद्दीन भी बबलू के ही गांव का रहने वाला है। पति की हत्या के लिए नीतू ने प्रेमी को 32 लाख रुपये का सोना दिया था। 

 

Credit Source – https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/gurgaon/property-dealer-murder-case-wife-gives-gold-betel-nut-worth-32-lakhs-to-kill-her-husband-in-gurugram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.