समाधान शिविर : खंडेवला गांव में विकास कार्यों की होगी जांच

0
0

डीसी ने सुनी 126 शिकायतें, 68 का मौके पर किया समाधान Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। समाधान शिविर में जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए उपायुक्त (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा कि खंडेवला गांव में पंचायत की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की जांच करवाई जाएगी। शिविर में 126 शिकायतें आई थीं, जिनमें से 68 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में फर्रूखनगर खंड के गांव खंडेवला के निवासी सुखबीर सिंह, रणधीर सिंह, राजसिंह, आजाद सिंह, जयपाल और प्रवीन इत्यादि ने बताया कि गांव में मंदिर के पास एक जोहड़ है। इस जोहड़ की गांव की सरपंच ने चालीस फीट तक गहरी छंटाई करवा दी है। इससे जोहड़ के आसपास बने मकानों की दीवारों में दरारें आने का खतरा बना हुआ है। उन्हें संदेह है कि इस कार्य को सरकारी मानदंडों के अनुसार नहीं करवाया गया। इसलिए मामले की जांच कर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, गांव के पंच मुकेश कुमार, अजीत सिंह, हरीश कुमार, बुधराम, भीष्म, गोविंदा, अनीता इत्यादि ने सरपंच पर रविवार को आयोजित हुई पंचायत की बैठक में अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर को इस मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिविर में सेक्टर दस निवासी सत्यनारायण व खांडसा रोड स्थित राजनगर कॉलोनी के महेंद्र सिंह यादव ने दरखास्त दी कि उनकी आय अब बढ़ गई है। इसलिए उनकी बुढ़ापा पेंशन को बंद कर दिया जाए। डीसी ने कहा कि स्वेच्छा से पेंशन को बंद करवाने के लिए सक्षम नागरिकों को आगे आना चाहिए। कंचन शर्मा ने शिकायत रखी है कि सचिवालय और कोर्ट कैंपस में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिस पर अंकुश लगाया जाए। डीसी ने नगर निगम अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को शिविर में 126 शिकायतें आई थीं, जिनमें से 68 का समाधान कर दिया गया। इस मौके पर नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, निगम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव, डीटीपी मनीष यादव, सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी व अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/samadhan-camp-development-works-will-be-investigated-in-khandevala-village-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-35898-2024-07-30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.