सोहना। सोहना में स्थित पांच सितारा होटल में तैनात सुरक्षा गार्ड की मंगलवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गार्ड का शव होटल के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी के बाद सदर सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने सुरक्षा गार्ड की कंपनी और होटल प्रबंधन के लोगों से परिजनों की बात कराई। दोनों ओर से 13 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात हुई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सोहना के इस गांव का रहने वाला ऋषि पाल वेस्टर्न होटल में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। स्काई लार्क कंपनी की ओर से यहां पर गार्ड की सेवा दी गई है। बीते दस साल से वह यहां पर तैनात था। सुबह उसके साथी की ओर से बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उसके शव को लेकर होटल के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया और बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम हुआ। अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। थाना प्रभारी देवेंद्र का कहना है कि परिजन व कंपनी प्रबंधन की ओर से आपस में सहमति बनी है। उसकी बुधवार शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक की ड्यूटी थी। उसका शव गार्ड रूम में मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन की ओर से शिकायत मिलने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी।