हरियाणा पुलिस की नई पहल (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा पुलिस ने अपने आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के तहत एक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। विशेष रूप से रात में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह पहल की गई है। एस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाएं अब 112 पर कॉल कर सकती हैं या फिर व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर कर पुलिस कंट्रोल रूम से सहायता ले सकती हैं।
अधिकारी ने कहा कि उनके पास यह विकल्प भी होगा कि जब तक वे सुरक्षित अपने स्थान पर न पहुंच जाएं तब तक पुलिस कॉल जारी रख सकती हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करने के लिए महिला 112 पर कॉल कर सकती हैं। इस दौरान उन्हें अपना नाम, मोबाइल नंबर, जहां से यात्रा शुरू की उस जगह का नाम, जहां तक जाना है उस जगह का नाम और यात्रा समय बताना पड़ेगा। हरियाणा डायल 112 टीम महिला की लोकेशन को ट्रैक करेगी और जब वह अपने स्थान पर सुरक्षित पहुंच नहीं जाएंगी तब तक संपर्क में रहेगी।
पुलिस ने कहा कि यह प्रणाली पुलिस, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभागों सहित मौजूदा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों से भी जुड़ी है, जो इसे वास्तविक समय में सभी सेवाओं के स्थान को ट्रैक करने और निकटतम वाहन को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने की अनुमति देती है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता अपने फोन पर पावर बटन को तीन बार तेजी से दबाकर या फीचर फोन पर ‘5’ या ‘9’ कुंजी को लंबे समय तक दबाकर पैनिक कॉल को सक्रिय कर सकते हैं।
अधिकारी ने कहा, वे राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र को एसओएस अलर्ट ईमेल भी कर सकते हैं या 112 इंडिया मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हाल ही में महिला सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया, जिसमें सिस्टम में नई सेवाओं के बारे में बात की गई।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/haryana-police-launches-a-new-initiative-under-its-emergency-response-support-system-2024-09-15