Gurugraam: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्त में आए दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

0
0
cheat in name of increasing credit card limit two accused arrested made a big disclosure in Gurug

हरियाणा पुलिस – फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

गुरूग्राम पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को हनुमान चौक उद्योग विहार, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान कुंदन पटेल निवासी गांव थालपोश जिला नवादा (बिहार) और रणजीत कुमार निवासी गांव जैतीपुर जिला नालंदा (बिहार) के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों लोगों के पास फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से ठगी की पांच अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया।

विज्ञापन
Trending Videos

पुलिस ने आरोपी कुंदन पटेल को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया, पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कुंदन पटेल ने बताया कि इसके आसपास के गांवों में विशेषकर जिला नवादा, नालंदा, शेखपुरा कस्बा, वारसलीगंज व बिहार शरीफ कस्बा में काफी संख्या में युवक टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी, पतंजली, वाहन एजेंसी व अन्य एजेंसी/फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ने बताया कि इसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन डालकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी बनाए हुए टॉवर के सैंक्शन लेटर, गैस एजेंसी के सैंक्शन लेटर, फर्जी लोन पास करने के सैंक्शन लेटर और इसी तरह के अन्य कई प्रकार के फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने सभी से टावर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, पतंजली और अन्य प्रकार की एजेंसी देने के नाम पर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है।  

Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/cheat-in-name-of-increasing-credit-card-limit-two-accused-arrested-made-a-big-disclosure-in-gurug-2024-09-15

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.