

एसडीएम तथा खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई
संवाद न्यूज़ एजेंसी
फिरोजपुर झिरका । अरावली क्षेत्र में अवैध खनन करने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने 10 खनन माफियाओं पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि हरियाणा के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध खनन कर कुछ लोग पत्थर चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने एसडीएम तथा खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर अवैध खनन को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि कई वर्षों से हरियाणा सीमा में अवैध खनन का कार्य चोरी छुपे किया जा रहा है जिसको लेकर समय-समय पर भी खनन विभाग द्वारा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं , लेकिन खनन माफियाओं द्वारा लगातार चोरी छुपे अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल अवैध खनन के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के अरावली रकबे की पैमाइश न होना है। ऐसे में राजस्थान के लीज धारक तथा अन्य खनन माफिया पैमाइश न होने का फायदा उठाकर हरियाणा के अरावली रकबे में अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन रोकने के लिए एसडीएम रणबीर सिंह तथा खनन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने 25 जनवरी को अरावली क्षेत्र के उस रकबे का दौरा किया जहां से अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल के दौरान उक्त अरावली रकबे से सटे गांव रवा, नहारिका तथा चित्तौड़ा के रकबे में अवैध खनन के प्रमाण मिले। अवैध खनन मिलने के बाद एसडीएम तथा खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आंसू सरपंच, जोहर खां, आरिफ, जाहुल, सहाबुदीन, दलशेर, आस मोहम्मद, बसीर, शमशेर, समयदीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रबंधक दयानंद ने बताया कि मामले के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल जारी है। किसी भी सूरत में अरावली क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/illegal-mining-is-not-stopping-in-aravalli-case-filed-against-10-people-gurgaon-news-c-1-1-noi1080-235958-2023-01-29