हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन द्वारा की जाएगी खरीद, हेल्प डेस्क बनाए गए
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। बाजरा की सरकारी खरीद मंडियों में एक अक्तूबर से शुरू होगी। इस दौरान फसल के भंडारण, फसल की नियमित खरीद और मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं आदि में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए।
रेस्ट हाउस के सभागार में फसल खरीद को लेकर आयोजित की गई जिलास्तरीय बैठक में वित्त एवं गृह विभाग के एसीएस तथा गुरूग्राम जिला के प्रशासनिक सचिव अनुराग रस्तोगी ने फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव की उपस्थिति में आयोजित हुई इस बैठक में एसीएस ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ही बाजरा खरीदा जाएगा। किसान अपनी फसल को सुखाकर तथा साफ करके मंडियों में बिक्री के लिए लेकर आएं। इससे किसान और खरीद एजेंसी दोनों को सुविधा रहेगी। गोदामों में साफ-सुथरा व सूखा बाजरा ही रखवाया जाए। फसल में नमी व कूड़ा-कचरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश या राजस्थान आदि के किसानों से बाजरा नहीं खरीदा जाएगा। केवल गुरूग्राम जिले के ही किसान मंडी में अपनी फसल को लेकर आएंगे।
एसीएस अनुराग रस्तोगी ने कहा कि अधिकारी खरीद से संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को भिजवाएंगे। उपायुक्त की अनुमति से ही फसल के भंडारण या खरीद प्रक्रिया से संबंधित फैसले लिए जाएंगे। स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारी बाजरा खरीद का एक एक्शन प्लान बनाकर उपायुक्त को प्रदान करें। खरीद का कार्य 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इसलिए किसान आराम से बाजरा मंडी में लेकर आएं। मार्केटिंग बोर्ड के जिला प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि मंडियों की साफ-सफाई करवा दी गई है। किसानों को मंडियों में विश्राम, बिजली, पानी, शौचालय, गेटपास की पूरी व्यवस्था मिलेगी।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/purchase-of-millet-will-start-in-the-market-from-october-1-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-40468-2024-09-29