

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। एसजीटी विश्वविद्यालय के पार्किंग क्षेत्र में प्रथम वर्ष के छात्र से कार बैक करते समय धूल उड़ गई। धूल उड़ने पर पास खड़ा एक अन्य छात्र उसे गाली देने लगा। पीड़ित ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर छात्र को पीट दिया। नुकीले सुए से छात्र पर वार किए गए। घायल को उपचार के लिए विश्वविद्यालय के ही अस्पताल में दाखिल कराया गया है। राजेन्द्रा पार्क थाना पुलिस घायल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार एसजीटी विश्वविद्यालय के पार्किंग क्षेत्र में यह वारदात शनिवार की शाम को हुई। एसजीटी विश्वविद्यालय परिसर में मुंडाखेड़ा गांव निवासी 18 साल का यशपाल डीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार शाम को वह विश्वविद्यालय के गेट नंबर- 1 के पास खड़ी अपनी कार को घर ले जाने के लिए बैक कर रहा था। उसी समय टायर से थोड़ी धूल उड़ी तो पास खड़े रॉकी नाम के छात्र ने गाली देना शुरू कर दिया। यशपाल भी कार से नीचे उतरा और गाली देने का विरोध जताया तो रोकी ने अपने दोस्तों नितेश, जतिन, पंकज, रोहित व कई अन्य को बुला लिया। फिर आकर सभी लात-घूसों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि राहुल डबास ने हाथ में लिए हुए सुए से यशपाल के पेट पर वार किया। फिर दिव्य ने भी पेट में सुआ मारा। आरोप है कि राहुल डबास ने धमकी दी कि फिर हमसे पंगा लिया तो जान से मार देंगे। जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए। फिर यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने घायल हालत में छात्र को इलाज के लिए एसजीटी अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से सूचना मिली तो राजेंद्रा पार्क थाना अंतर्गत बुढेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र के बयान दर्ज कर मामले में एफआईआर दर्ज की। जांच अधिकारी के अनुसार युवक को लगी चोट के बारे में डॉक्टर से राय ली जा रही है। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/in-sgt-university-student-was-assaulted-and-beaten-up-gurgaon-news-c-1-1-noi1080-212301-2023-01-16