Gurugram News: कुक की तलाश में उत्तराखंड रवाना हुई पुलिस

0
1
gurugram news e0a495e0a581e0a495 e0a495e0a580 e0a4a4e0a4b2e0a4bee0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a489e0a4a4e0a58de0a4a4e0a4b0e0a4bee0a496e0a482

कुक की तलाश में उत्तराखंड रवाना हुई पुलिस
अधिवक्ता ने एजेंसी के माध्यम से इसी महीने रखा था नौकर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त कार्यालय से महज सौ मीटर दूर शिवाजी नगर में व्यवसायी के घर लूटपाट की वारदात को कुक पर अंजाम देने का अंदेशा है। 15 दिन पहले ही यह कुक एक एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था। उसने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर व्यवसायी और उसकी पत्नी के अलावा नौकरों को दिया। इसके बाद वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मौके से ज्वैलरी के बॉक्स खाली मिले हैं और नकदी भी गायब है। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान कुक को रखवाने वाली एजेंसी संचालक से पूछताछ भी की। व्यवसायी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अपराध शाखा की एक टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड रवाना हुई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दे कि शुक्रवार शाम शिवाजी नगर में वकील महेश राघव का मकान है। उनका अपना कारोबार भी है। तीन मार्च को यहां पर एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उत्तराखंड निवासी विनोद उर्फ दीपक नंदन नामक युवक को बतौर कुक रखा था। शुक्रवार को उसने खाने में कुछ मिलाकर महेश राघव, उनकी पत्नी और तीन नौकरों को कुछ खिला दिया। जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद वह नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया। कारोबार के सिलसिले में जयपुर गए महेश राघव के बेटे अंकित राघव ने जब रास्ते से पहले पिता फिर मां और उसके बाद अपने पिता के ड्राइवर को फोन किया तो कहीं पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने भाई को भेजा तो इस पूरे मामले की जानकारी हुई। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। शुक्रवार शाम शिवाजी नगर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच सेक्टर दस, सेक्टर 31 की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद देर रात आरोपी कुक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान एजेंसी संचालक राजेश से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी लेने के अलावा गार्ड से भी पूछताछ की है। शिवाजी नगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/police-left-for-uttarakhand-in-search-of-cook-gurgaon-news-c-1-1-356157-2023-03-19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.