

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-9 ए थाना क्षेत्र में रविवार की रात गो-तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया। पिकअप में गाय भरकर ले जा रहे तस्करों का जब बजरंग दल और काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम ने पीछा किया तो गो तस्करों ने फायरिंग करने के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी। यही नहीं चलती पिकअप से दो गाय रास्ते में गिरा दी गई। पीछा करने के दौरान एक गो-तस्कर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि पांच भागने में कामयाब हो गए। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दरअसल बजरंग दल से संबंधित गोरक्षा दल के प्रांत संयोजक मोनू मानेसर को रविवार देर रात सूचना मिली कि खांडसा मंडी से गो-तस्कर गायों को उठाकर नूंह ले जाने वाले हैं। जिस पर काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की गुरुग्राम टीम को सूचना देने के साथ टीम मंडी के निकट पहुंची। करीब तीन बजे एक पिकअप मंडी की ओर से आई तो पीछा करने पर गो-तस्कर पत्थर फेंकने लगे। गोरक्षा दल व काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम ने पिकअप का पीछा जारी रखा तो इनको चकमा देने के लिए पिकअप दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से होते हुए राजीव चौक व कोर्ट की तरफ मुड़ी। वहां से सोहना चौक से भूतेश्वर मंदिर और खांडसा रोड फिर चार-आठ मरला होते हुए न्यू कालोनी व बसई रोड पर पहुंची।
यहां भी गोतस्करों का पीछा जारी रहा तो गो-तस्करों ने दो गाय सड़क पर गिरा दीं। सेक्टर-9ए इलाके में सड़क का निर्माण कार्य चलते रहने के चलते जब गो-तस्करों को रास्ता नहीं मिला तो वे पिकअप से निकलकर भागने लगे। जिनमें से एक को काबू कर लिया गया, जबकि अन्य पांच भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए गो-तस्करी के आरोपित की पहचान नूंह के शाहिद के रूप में हुई। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
मामले में पुलिस का कहना है कि गो-तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और ज्यादा सक्रिय होगी। देर रात रात में नूंह इलाके से गुरुग्राम में प्रवेश करने वाले वाहनों पर नजर रखने के साथ खासकर पिकअप चालकों से पूछताछ की जाएगी।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/na-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-867-2023-01-17