अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले की चारों विधानसभा के 1504 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। इस दौरान छह हजार अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात होंगे। संवदेनशील मतदान केंद्रों पर 720 अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। हर मतदान केंद्र पर दो पुलिस के जवानों और मतदान स्थल के बाहर एएसआई सहित छह लोगों को तैनात किया गया है। दूसरी ओर इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत यादव और पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में एक बैठक भी हुई। इसमें जोनल अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है।
बता दें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करवाने की बड़ी जिम्मेदारी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस ऑफिसर तथा एरिया के थाना प्रभारियों की रहेगी। पांच अक्तूबर को फील्ड में तैनात अधिकारी हर बूथ पर रहेंगे। स्थानीय अपेरल हाउस में सोमवार को जिले के बादशाहपुर, सोहना, गुड़गांव और पटौदी विधानसभा क्षेत्र के जोनल मेजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर तथा पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ये निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि सभी टीमें अपने क्षेत्र के बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी के साथ तालमेल कर लें। जिससे कि मतदान के दिन उन्हें आपस में संपर्क करने में कोई दिक्कत न हो। चार अक्तूबर तक सभी अधिकारी अपने मतदान केंद्रों की एक बार विजिट अवश्य करें। जिससे कि अगर कोई फर्नीचर, आम रास्ता, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरा आदि से संबंधित कोई समस्या है तो उसे मतदान से पहले हल करवाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पांच अक्तूबर को सेक्टर ऑफिसर समय पर मतदान की रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए उनको निर्वाचन अधिकारी पोलिंग डैश बोर्ड की ट्रेनिंग देंगे। यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर मतदान के दिन बूथ पर बाहर लगे उम्मीदवारों के स्टाल को अवश्य चेक करें। वहीं, सुरक्षा के अलावा मतदान कार्य में 4500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।
दो अक्तूबर की सुबह से बंद रहेंगे ठेके
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती तथा तीन अक्तूबर को शाम पांच बजे साइलेंट पीरियड शुरू होने के बाद से पांच अक्तूबर की देर शाम तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसलिए पुलिस अधिकारी यह ध्यान रखें कि किसी ठेके पर शराब तो नहीं बेची जा रही है। जिला में मतगणना के दिन आठ अक्तूबर को भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद कोई वोटर बूथ पर ना ठहरे। वहां केवल वही लोग हों, जिन्होंने अपना मतदान करना है। सेक्टर पुलिस ऑफिसर, पेट्रोलिंग पार्टी व एसएचओ यह ध्यान रखें कि एक उम्मीदवार तीन वाहन ही प्रयोग कर सकता है और उसमें चालक सहित पांच से अधिक व्यक्ति सवार न हों। मतदाताओं को घर से बूथ तक लाने के लिए उम्मीदवार वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/six-thousand-police-and-paramilitary-forces-will-be-deployed-at-polling-stations-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-40595-2024-10-01