

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 13 Jun 2022 02:39 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
सेक्टर-56 के एक डिपार्टमेंटल स्टोर से कोल्ड कॉफी न खरीदना नार्थ ईस्ट के युवक को मंहगा पड़ा। युवक को स्टोर संचालक के साथियों ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। सेक्टर 56 थाना पुलिस ने युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्टोर संचालक से सीसीटीवी फुटेज मांगा है।
पुलिस के अनुसार , सिक्किम निवासी सुदर्शन राहुल गुरंग ने बताया कि 30 मई सुबह सामान खरीदने साईं जनरल स्टोर पर गया था। उसने फ्रिज में रखी कोल्ड काफी को निकाल कर देखा तो ठंडा अधिक होने के कारण उसे वापस रख दिया। दुकानदार को यह बात नागवार लगी ।
बताया कि दुकान मालिक ने उसके साथ गाली -गलौज की। विरोध करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। एसीपी सदर अमन यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/north-east-youth-beaten-up-for-not-buying-cold-coffee-from-departmental-store-in-gurugram?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed