

संवाद न्यूज़ एजेंसी
फिरोजपुर झिरका । गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। शुक्रवार की रात एक बेकाबू बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े एक 27 वर्षीय युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारों की माने तो लगभग दो वर्ष पूर्व ही युवक की शादी हुई थी। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस बाबत वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।
एएसआई राजबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर झिरका शहर के रहने वाला सौरव सोनी (27) अपने निजी काम से घर लौट रहा था। वो जब सवारी के इंतजार में सोलपुर गांव स्थित आशा भट्टे पर खड़ा हुआ था इसी दौरान फिरोजपुर झिरका की ओर से आई एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सौरव को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सौरव बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं हादसे के बाद शहर में चारों तरफ शोक की लहर देखी गई। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, नपा चेयरमैन मनीष जैन, प्रधान यावर आलम, किराना यूनियन के प्रधान पंकज जैन, यूनियन प्रधान दिनेश बंसल इत्यादि ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि सड़क पर होने वाले हादसे दुखदायी हैं। सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है। यदि सरकार इस सड़क को फोरलेन कर दे तो निश्चित ही हादसे रुक जाएंगे।
मार्किट बंद रही : शहर के युवक की दर्दनाक मौत को लेकर शहर के मुख्य चोपड़ा बाजार के सर्राफा मार्केट और सुनार मार्केट पूरी तरह बंद रही। वहीं युवक की हुई दर्दनाक मौत को लेकर शहर में सारे दिन चर्चा का विषय रहा।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/youth-dies-due-to-high-speed-car-collision-market-remains-closed-gurgaon-news-c-1-1-noi1080-210760-2023-01-15