संवाद न्यूज एजेंसी, गुरुग्राम Updated Tue, 01 Oct 2024 01:00 AM IST
गुरुग्राम। सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने गली में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी राहुल ने बताया कि वह गुरुग्राम के सुशांत लोक ए-ब्लॉक स्थित एक मकान में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता है। वह अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि उसका तीन वर्षीय बेटा रविवार की शाम 5:30 बजे सुशांत लोक ए-ब्लाक की गली में खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज कार ने उसके बच्चे को कुचल दिया। बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/three-year-old-child-crushed-by-speeding-car-dies-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-40580-2024-10-01