Gurugram News: पंचगांव-केएमपी चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग

0
1
gurugram news e0a4aae0a482e0a49ae0a497e0a4bee0a482e0a4b5 e0a495e0a587e0a48fe0a4aee0a4aae0a580 e0a49ae0a58ce0a495 e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a58d

दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों ने कहा- चौक पर कट बंद करने से 10 किलोमीटर घूमकर आना पड़ेगा
फ्लाईओवर को लेकर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को मजबूर, जल्द करेंगे महापंचायत
चौक पर कट बंद करने से 10 किलोमीटर घूमकर आना पड़ेगा
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 स्थित पंचगांव-केएमपी चौक पर एक दर्जन गांवों के ग्रामीण हर रोज अपने गंतव्य तक जाने के लिए पहुंचते हैं। लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर हाईवे पार करना पड़ रहा हैं। पंचगांव चौक पर चारों तरफ से वाहनों का आवागमन लगा रहता हैं। जिससे हाईवे पार करते समय बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं बीच में ही उलझकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण परेशानी झेलने को मजबूर हैं।
लोगों ने पंचगांव चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर गुहार लगाई हैं। वहीं पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से फार्म हाऊस जमालपुर में मिलकर फ्लाईओवर की मांग करेंगे। ग्रामीण सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फ्लाईओवर बनाने की रखेंगे।
पंचगांव चौक पर दर्जनभर गांव कुकडौला, फाजलवास, ग्वालियर, चांदला-डूंगरवास, राजा की ढाणी, बाघनकी, खेड़की, फखरपुर, मोकलवास, खरखड़ी, ततारपुर व बांसलांबी के ग्रामीणों हाईवे पर फ्लाईओवर बनाने की मांग जोर शोर से उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना हाईवे पर होने वाले हादसों से ग्रामीण आजिज आ चुके हैं। हर रोज कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होकर जान गवां रहा है या फिर हाथ-पैर टूटने का दुख झेल रहा हैं। ग्रामीणों ने फ्लाईओवर को लेकर धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। जिसको लेकर जल्द ही पंचगांव-केएमपी चौक पर महापंचायत कर धरना शुरू किया जाएगा।
गांव कुकडोला के पूर्व सरपंच अजय यादव, फाजलवास के पूर्व सरपंच सूबेसिह, पूर्व सरपंच सिकंदर यादव, अजय सिंह सरपंच मोकलवास, पूर्व सरपंच मनोज यादव, पूर्व सरपंच कृष्ण, राज यादव, रामबीर सिंह, चरण सिंह, अशोक, पूर्व सरपंच सतीश कुमार व धर्मसिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने हाईवे पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की हैं।
बाक्स…
पंचगांव-केएमपी चौक पर फ्लाईओवर नहीं बनाने से वाहन चालकों को रेवाड़ी जाने के लिए करीब 5 किलोमीटर मानेसर घाटी स्थित अंडरपास से यूटर्न कर 5 किलोमीटर वापस आना पड़ेगा। इसलिए 10 किलोमीटर चक्कर लगेगा और समय की बर्बादी भी होगी। वहीं गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालकों को बिलासपुर फ्लाईओवर बनने के बाद यूटर्न लेकर 10 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा।
—————-
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पंचगांव-केएमपी चौक पर कई बार कट बंद कर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने परेशानी होने के कारण डिवाइडर हटवाकर कट खुलवा दिया। एनएचएआई के कागजों में पंचगांव-केएमपी चौक पर कट बंद हैं। यहां पर केएमपी सर्कल को हाईवे से जोड़ा हुआ है। जिस कारण कोई कट नहीं है।

विज्ञापन

-अजय आर्य, परियोजना निदेशक, दिल्ली-जयपुर हाईवे। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/demand-to-make-flyover-on-panchgaon-kmp-chowk-gurgaon-news-c-1-1-348772-2023-03-17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.