

डीटीपी प्रवर्तन ने की कार्रवाई, कुछ लोग विरोध में आए, पुलिस ने नियंत्रित किया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फर्रुखनगर क्षेत्र में सोमवार को जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने 19 एकड़ में बन रही चार अवैध कॉलोनियों में हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अवैध कॉलोनी काटने वालों को चेतावनी दी है कि वह बिना अनुमति लिए और सभी प्रकार की विधिक प्रक्रिया को पूरी किए किसी भी तरह का निर्माण नहीं करें। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रित रही।
डीटीपी प्रवर्तन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्रुखनगर क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर, सुल्तानपुर और फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। जांच में सूचना सही पाई गई। इसके बाद सोमवार को डीटीपी प्रवर्तन की टीम जेसीबी और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम ने खुर्रमपुर में 5 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां पर टीम ने 12 डीपीसी स्तर तक के निर्माण, 2 निर्माणाधीन मकान, 10 दुकानें जिनमें कुछ में सर्विस स्टेशन भी चल रहे थे, उन्हें ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही यहां सभी सड़कों को भी ध्वस्त किया।
कुंडली मानेसर पलवल के टी प्वाइंट के पास दबोदा में तीन एकड़ में एक कॉलोनी काटी जा रही थी। यहां पर 15 डीपीसी स्तर तक के निर्माण और सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। सुल्तानपुर में छह एकड़ क्षेत्र में एक अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। यहां पर 1200 मीटर सड़कों का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यहीं पर 5 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही एक और कॉलोनी में 15 डीपीसी स्तर तक के निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से अवैध कॉलोनी विकसित की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों से भी डीटीपी प्रवर्तन ने अपील की कि वह अपने परिश्रम से अर्जित किए गए पैसे का निवेश अवैध कॉलोनियों में न करें। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/na-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-857-2023-01-17