

एक दिन पहले दर्ज किया था मामला, थाने से मिल जाएगी जमानत
अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। एक महिला एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर कथित रूप से छेड़छाड़, पीछा करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के नोटिस जारी किया है। सात दिन के भीतर किसी भी दिन आरोपियों को जांच में शामिल होना है।
बता दें कि 34 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि पिछले साल जून में ग्वाल पहाड़ी स्थित कंपनी में नौकरी शुरू की थी। जब उसके बॉस ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। बॉस ने न केवल बार-बार व्हाट्सएप कॉल किए, उसे अनुचित तरीके से छुआ, पीछा करना शुरू किया और मुझे धमकी भी दी। कंपनी की समिति में गई तो समिति की एक महिला और एक पुरुष सदस्य ने भी मुझे परेशान किया। जनवरी के पहले सप्ताह में, आखिरकार उसे एक मेल भेजा जिसमें उसे घर से काम करने के लिए कहा गया। इसके बाद वह नियमित रूप से मुझे व्हाट्सएप पर कॉल करता है और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला थाना पुलिस ने इस मामले में कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (साझा मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे मामलों में आरोपी को थाने में ही गिरफ्तार करने के बाद जमानत मिल जाती है। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/police-issued-notice-to-the-officers-who-molested-the-female-employee-gurgaon-news-c-1-1-352779-2023-03-17