

फोटो–
मांगों को लेकर निगम आयुक्त से मिले मीवा के पदाधिकारी
अमर उजाला ब्यूरो
मानेसर। मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को नगर निगम, एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों व मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन (मीवा) के पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। मीवा पदाधिकारियों ने आईएमटी क्षेत्र की परेशानियों के बारे में आयुक्त को अवगत करवाया। आयुक्त ने मीवा की समस्याओं को हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मीवा के पदाधिकारियों ने बताया कि आईएमटी क्षेत्र एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए व मानेसर नगर निगम तीन विभागों के अंतर्गत आता है, जिस कारण से उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पानी, सीवर, कूड़ा व सफाई की समस्या के लिए किस विभाग से संपर्क किया जाए। इसपर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि 30 मीटर तक की सड़क एचएसआईआईडी के अधिकार क्षेत्र में आती है।
आईएमटी में सीवर की सफाई, स्ट्राॅम वाटर ड्रेन, वाटर सप्लाई और रोड मेंटेनेंस का काम एचएसआईआईडीसी करती है। इसके अलावा यहां पर स्ट्रीट लाइट, सड़कों की सफाई, बागवानी व कूड़े के खत्तें आदि का काम नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में है। 30 मीटर से अधिक चैड़ाई वाली सड़कों के रख-रखाव का जिम्मा जीएमडीए के पास है। मीवा के पदाधिकारियों ने कहा कि आईएमटी क्षेत्र में रेहड़ी-फेरी वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण यहां सुबह-शाम ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/miwa-officials-met-the-corporation-commissioner-regarding-demands-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-14665-2023-09-19