

संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर कारोबारी से 5.80 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी कन्नौज मूल के जयपाल सिंह ने कहा कि वह गांव बास कुशला में किराए पर रहता है और ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। उन्होंने लोन लेंडिंग कार्ड के माध्यम से लोन लिया था। इसकी मासिक किस्त 31160 रुपये है, जबकि 23 किस्त अभी बकाया हैं। उनके पास तीन अक्तूबर को मंजू नामक महिला ने फोन किया कि उनके लिए टॉपअप का आफर आया है। अगर वह 5,01,788 रुपये भर देते हैं तो जो लोन किस्त बची है, वह खत्म हो जाएगी। वहीं उनका 19 लाख 65 हजार रुपये का लोन पास हो जाएगा। उसके बाद मंजू ने उन्हें ईमेल भेजी। इससे वह उसके विश्वास में आ गए।
फिर मंजू ने एक खाता नंबर भेजा। उन्होंने उसमें 5,01,788 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने एनओसी मांगी तो एक व्यक्ति ने अपने आपको रिषभ गुप्ता बताते हुए बातचीत की। उसने कहा कि आपका लोन पास हो गया है। आपको जीएसटी का पेमेंट कराना होगा। उसके कहने पर कारोबारी ने 78600 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद सभी के नंबर बंद हो गए। फिर उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। शिकायत के आधार पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/na-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-840-2023-01-17