पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में साधू बने एक जालसाज द्वारा कार सवार युवक को झांसे में लेकर सोने की चेन ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है।
सेक्टर-57 निवासी राघव सयाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते शुक्रवार की सुबह 10.40 बजे अपनी कार से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के लिए जा रहा था। रेड लाइट सिग्नल पर उसने अपनी कार रोकी तो साधू के भेष में एक व्यक्ति उसके पास आया और कार का शीशा खुलवाया। उसने दान दक्षिण मांगी तो राघव ने मना कर दिया। इस बीच साधू का भेष धारण किए जालसाज ने राघव के गले से सोने की चेन पूजा व अभिमंत्रित करने के लिए ले ली और चेन को अखबार में लपेटकर दिया। राघव सयाल को बातों में उलझाने के बाद अखबार उसे वापस कर दिया और चला गया। राघव ने जब अखबार खोलकर देखा तो उसमें सोने की चेन नहीं मिली। राघव ने साधू के भेष वाले व्यक्ति को आसपास के क्षेत्र में तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/fraudster-disguised-as-a-sadhu-robbed-a-car-rider-of-his-gold-chain-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-40428-2024-09-28