-एक घायल, कार भी क्षतिग्रस्त की, मामले की जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
तावडू। सालाका में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। एक कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
सालाका के रहने वाले शाकिर का कहना है कि गांव में एक पक्ष से उसकी पुरानी रंजिश है। इसके चलते पूर्व में भी उनके परिवार के साथ मारपीट करने के साथ-साथ भाई को गोली मारी गई थी। मामले में विरोधी पक्ष के करीब 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ था। इसमें दो आरोपी जेल में है। जबकि कुछ गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इस मामले में समझौते को लेकर विरोधी पक्ष द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है। शाकिर का कहना है कि 5 अक्टूबर देर शाम दो साथियों के साथ कार में सवार होकर तावडू से गांव सालाका की ओर जा रहा था। आरोप है कि जब विरोधी पक्ष के मकान के सामने से निकला तो उसी दौरान उन पर लाठी डंडे फरसा और अवैध हथियारों से हमला कर दिया गया।
कार पर भी पथराव किया। इससे कार के शीशे टूट गए। हमलावरों ने जमकर मारपीट की, लेकिन वह किसी तरह अपनी कार सहित बचकर निकले। पीड़ित शाकिर की ओर से एक दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध सदर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संदर्भ में जांच अधिकारी जय सिंह ने माना कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दोनों ही पक्षों की ओर से शिकायत भी मिली है। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/fighting-between-two-parties-over-old-enmity-in-salaka-gurgaon-news-c-1-1-noi1188-2185846-2024-10-06