Gurugram News: स्पा मालिक से फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया काबू

0
0

– आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस व एक बाइक बरामद

विज्ञापन
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। स्पा संचालक से फिराैती मांगने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने दो आरोपियों को नजदीक क्रिस सोसाइटी, ग्वाल पहाड़ी से काबू किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक स्पा संचालक ने बीते शनिवार को थाना सेक्टर-56 में दी शिकायत में बताया कि उनका सेक्टर-56 में स्पा सेंटर है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको फोन करके हफ्ता मांगा था। इसके बाद बीते शुक्रवार को दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर स्पा सेंटर के ऑफिस में आए और पिस्तौल दिखाकर रुपयों की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-56 में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-40 के उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते रविवार को दो आरोपियों को नजदीक क्रिस सोसाइटी, ग्वाल पहाड़ी से काबू किया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के बंधवाड़ी निवासी सचिन व दुष्यंत के रूप में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस बताया कि दुष्यंत इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और सचिन एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाता है। आरोपी दुष्यंत नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने फिरौती मांगने की योजना बनाई। आरोपी दुष्यंत का स्पा सेंटर संचालक के पास आना जाना था और उसे जानकारी थी कि स्पा संचालक का काम अच्छा चल रहा है। आरोपी दुष्यंत ने योजना बनाकर राह चलते व्यक्ति से फोन लेकर सपा संचालक से फिरौती मांगी। आरोपी दुष्यंत ने 40 हजार रुपये में हथियार खरीदकर और चार हजार रुपये में चोरी की बाइक खरीदकर अपने साथी सचिन व एक अन्य साथी को बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को स्पा संचालक से फिरौती लेने भेजा था। आरोपी दुष्यंत ने बताया कि वह स्वयं नहीं गया क्योंकि स्पा संचालक उसे पहचानता था। आरोपी दुष्यंत द्वारा भेजे गए दोनों व्यक्तियों ने पिस्टल दिखाकर स्पा संचालक से फिरौती की मांग की। बीते 28 सितंबर तक फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है, ताकि आरोपी किसी अन्य वारदात में संलिप्त हों तो उसकी जानकारी भी मिल सके।

Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/two-accused-who-demanded-ransom-from-spa-owner-arrested-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-40556-2024-10-01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.