Gurugram News: 31 मार्च के बाद बंधवाड़ी में नहीं डाला जाएगा ताजा कचरा

0
0
gurugram news 31 e0a4aee0a4bee0a4b0e0a58de0a49a e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4ace0a482e0a4a7e0a4b5e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 e0a4ae

एनजीटी की गठित कमेटी के अध्यक्ष पी. राघवेन्द्र राव ने किया मंथन
बंधवाड़ी में ठोस कचरा प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों की हुई समीक्षा

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। 31 मार्च के बाद बंधवाड़ी पर किसी भी तरह का ताजा कचरा नहीं डाला जाएगा। फरीदाबाद जिले में कूड़े के प्रबंधन किए जाने के लिए जगह निर्धारित की जा रही है। इसी जगह पर गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम ढांचा विकसित करेंगे। यहीं पर कूड़े का प्रबंधन और निस्तारण होगा।

सोमवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा इस संबंध में गठित की गई कमेटी के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव ने बंधवाड़ी में ठोस कचरा प्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने कहा कि यह तय कर लिया जाए कि 31 मार्च के बाद बंधवाड़ी पर कोई भी ताजा कचरा नहीं डाला जाए। इसके लिए समय से पहले ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर लें।

उन्होंने कहा कि कि फरीदाबाद में कचरा निस्तारण वाली जगह की पहचान की जा रही है। उस जगह पर फरीदाबाद और गुरुग्राम के नगर निगम पूरा ढांचा विकसित करेंगे। इसके लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से संबंधित तैयारी दोनों नगर निगम शुरू कर दें। साथ ही 15 मार्च से ताजा कचरे की प्रोसेसिंग शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि पाली साइटों के बारे में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर लें। उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बंधवाड़ी में लगाए जाने वाले वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्लांट का काम निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए। लैगेसी वेस्ट के निस्तारण की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। जनवरी में 1.40 लाख टन कचरा निस्तारित कर लिया जाएगा। अन्य चार एजेंसियों की निविदा प्रक्रिया में है। इनके आने के बाद निस्तारण की क्षमता और भी बढ़ जाएगी।

330 टन कचरा प्रतिदिन हो रहा निस्तारित

बैठक में अधिकारियों ने पी राघवेंद्र राव को बताया कि अलग-अलग स्थानों पर लगभग 330 टन कचरा प्रतिदिन निस्तारित किया जा रहा है। खेडक़ी-माजरा साइट शुरू होने के बाद यह क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। उल्लावास एमआरएफ के संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/na-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-836-2023-01-17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.