Haryana Elections Resul – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जबरदस्त हवा और चर्चा के बावजूद कांग्रेस का हरियाणा में सामने आया चुनावी समीकरण इस बार चौंकाने वाला रहा है। इस क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से इस बार कांग्रेस के कई दिग्गजों ने चुनावी रण में ताल ठोकी थी, लेकिन वह जीत नहीं पाए। इनमें कैप्टन अजय के बेटे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद चिरंजीव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समधी करण दलाल और प्रदेश भर के कांग्रेसियों को जीत की घुट्टी पिलाने की कवायद में लगे रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी भाजपा प्रत्याशियों से हार गए।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/haryana-assembly-election-results-lalu-yadav-s-son-in-law-bhupendra-hooda-s-relatives-also-lost-2024-10-10