नूंह विधानसभा चुनाव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होना और इसके बाद मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। इससे पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ हरियाणा तमाम चुनावी जिलों में जा रहा है। जहां मतदाताओं का सियासी मूड जानने की कोशिश की जा रही है।
सत्ता का संग्राम अभियान के तहत अमर उजाला टीम ने आज नूंह के मतदाताओं से बातचीत की। यहां के मतदाताओं से उनके इस बार विधानसभा चुनाव में मुद्दों को जानने की कोशिश की गई। उनसे जानने की कोशिश की गई कि यहां कितना विकास हुआ है। दावे और वादों को लेकर भी चर्चा की गई।
Credit Source – https://www.amarujala.com/delhi-ncr/gurgaon/satta-ka-sangram-haryana-election-tea-discussion-with-voters-in-nuh-assembly-constituency-2024-09-30